दोस्तों इंग्लिश से हिंदी सिखने की सीरीज का यह हमारा दूसरा लेख है जिसमे हम दो इंग्लिश वर्ड Was तथा Were (use of was and were) के बारे में बिस्तार से पढेंगे। इससे पिछले पोस्ट में मैंने आपको Is, am तथा Are के प्रयोग और हिंदी मीनिंग के बारे में बताया है। तो अगर आपको Is, am और are के प्रयोग नहीं आता है तो मैं आपको सलाह दूंगा की पहले आप Is, am और are के बारे में पढ़ें।

दोस्तों अगर हम बात करें was तथा were की तो ये दोनों ही helping verb यानि सहायक क्रिया हैं और इन दोनों का हिंदी अर्थ भी बिलकुल same ही होता है पर कुछ नियम के अनुसार किसी वाक्य में was का उपयोग होता है और कुछ वाक्य में were का। इन्ही नियम के बारे में और was, were के उपयोग और हिंदी अर्थ-मतलब के बारे में हम पढेंगे।

अगर आप सही अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो इन बेसिक वर्ड्स के बारे में जानना अति आवश्यक है। was तथा were दोनों ही काफी पोपुलर और बार बार इस्तेमाल किये जाने वाले वर्ड हैं जिनका इस्तेमाल आप किताबो में, अखबारों या साधारण बोलचाल में भी देखते होंगे। तो आइये अब हम was और were के प्रयोग तथा इनका हिंदी मीनिंग (Hindi meaning) जानते हैं।

Was, Were का प्रयोग और हिंदी मीनिंग सीखें | Use and Meaning Of Was and Were In Hindi

Was, Were = था, थी, थे, थें

आप यहाँ देख सकते हैं was तथा were का हिंदी अर्थ होता है था, थी या थें। जब हमे किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के बारे में उसकी पुरानी अवस्था के बारे में जानकारी देनी होती है तो Was तथा Were का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- मैं गरीब था, तुम अमीर थे, वह बीमार था आदि।

या हम ऐसे भी कह सकते हैं की, जिन हिंदी वाक्यों के अंत में था, थी या थें लगा रहे तो ऐसे वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेट करने के लिए कर्ता यानि subject के अनुसार था, थी, थें के लिए Was या Were का प्रयोग किया जाता है।

अब क्योकि इन दोनों वर्ड का हिंदी अर्थ एक ही होता है इसलिए लोग हमेशा कंफ्यूज रहते हैं की आखिर कब Was लगाना है और कब Were। तो दोस्तों इसके लिए बस आपको एक छोटा सा नियम याद रखना होगा-

Was – I, He, She, It, Singular Noun

Were – We, You, They, Plural Noun

अब दोस्तों निचे दी गयी टेबल पे ध्यान दीजिये और वाक्यों को समझिये-

PersonSingularPlural
1st PersonI was rich.
मैं अमीर था
We were rich.
हम अमीर थें.
2nd PersonYou were rich.
तुम अमीर थे.
You were rich.
तुम लोग अमीर थे.
3rd PersonHe / She / It / Radha was rich.
वह / राधा अमीर था/थी.
They were poor.
वे अमीर थें.

अतः दोस्तों वाक्य में was तथा were लगाने का नियम इस प्रकार है-

  • First person singular I (मैं) के साथ तथा Third person singular He, she, it, name के साथ Was का प्रयोग होगा।
  • First person plural We (हम या हम लोग) के साथ, second person singular और plural you (तुम, आप, आप लोग) के साथ, Third person plural they (वे या वे लोग) के साथ were का प्रयोग होगा।

अब दोस्तों आइये was तथा were के प्रयोग से बने वाक्यों के उदाहरन पे ध्यान देते हैं जिससे हमे सब अछे से समझ में आ जायेगा-

Was, Were: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Was/Were + Complement

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं खुश था।I was happy.
तुम गरीब थे।You were poor.
मैं अमीर था।I was rich.
राधा इमानदार थी।Radha was honest.
वह पागल था।He was mad.
राहुल बईमान था।Rahul was dishonest.
सीता बीमार थी।Site was sick.
वह पतला था।He was thin.
मैं चालाक था।I was clever.
हम सवस्थ थे।We were healyh.
वे बुद्धिमान थे।They were intelligent.
राम दयालु था।Ram was kind.
तुम बहादुर थे।You were brave.
राम और श्याम तेज थें।Ram and Shyam were intelligent.
लड़के खुबसूरत थें।Boys were beautiful.
क्षात्र सही थें।Students were right.
हम गलत थे।We were wrong.
रमेश भूखा था।Ramesh was hungry.

Was, Were: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Rule: S + Was/Were + Not + Complement

दोस्तों नकारात्मक वाक्य यानि जिन वाक्यों में “नही” लगा होता है ऐसे वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने के लिए was/were के बाद “not” लगाया जाता है। निचे दिए गये वाक्यों पे ध्यान दीजिये-

Hindi SentenceEnglish Sentence
मैं दुखी नहीं था।I was not sad.
तुम खुश नही थे।You were not happy.
वे गरीब नहीं थे।They were not poor.
राधा अमीर नहीं थी।Radha was not rich.
हम लोग निर्दयी नहीं थें।We were not cruel.
वे अछे लड़के नहीं थे।They were not good boys.
राहुल इमानदार नहीं था।Rahul was not honest.
सोनिया झूठी नहीं थी।Soniya was not liar.
राजेश भूखा नहीं था।Rajesh was not hungry.
राम और श्याम बुरे नहीं थें।Ram and Shyam were not bad.
हम दयालु नहीं थे।We were not kind.

Was/Were: Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule:  Was/Were + S + Complement

प्रश्नवाचक वाक्य यानि प्रश्न पूछे जाने वाले वाक्य जो “क्या” से सुरु होते हैं, ऐसे वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाते समय Was/Were को वाक्य के सुरु में लगा दिया जाता है तथा वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह “?” लगाया जाता है- निचे दिए गये वाक्यों के उदाहरन ध्यान से देखें-

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या मैं खुश था?Was I happy?
क्या तुम भूखे थे?Were you hungry?
क्या आप दयालु थे?Were you kind?
क्या राधा तेज थी?Was Radha itelligent?
क्या हम आमिर थे?Were we rich?
क्या वे लोग गरीब थे?Were they poor?
क्या सीता मोटी थी?Was Site fat?
क्या आप चोर थे?Were you thief?
क्या तुम स्वस्थ थे?Were you healthy?
क्या मैं गरीब था?Was I poor?
क्या राम और श्याम पतले थे?Were Ram and Shyam thin?

Was, Were: Negative Interrogative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Rule:  Was/Were + S + Not + Complement

नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य  जिनमे प्रश्न के साथ “नहीं” लगा होता है, ऐसे वाक्यों का इंग्लिश अनुवाद बनाते समय was/were को वाक्य के सुरु में लगा दिया जाता है तथा subject (कर्ता) के बाद “Not” और वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह “?” लगाया जाता है- निचे दिए गये वाक्यों के उदाहरन ध्यान से देखें-

Hindi SentenceEnglish Sentence
क्या मैं खुश नही था?Was I not happy?
क्या तुम भूखे नही थे?Were you not hungry?
क्या आप दयालु नहीं थे?Were you not kind?
क्या राधा मोटी नहीं थी?Was Radha not fat?
क्या सीता गरीब नहीं थी?Was Sita not poor?
क्या तुम इमानदार नहीं थे?Were you not honest?
क्या वे दयालु नहीं थे?Were they not kind?
क्या हम लोग ईमानदार नहीं थे?Were we not honest?
क्या राम अच्छा लड़का नहीं था?Was Ram not a good boy?
क्या श्याम खुबसूरत नहीं था?Was Shyam not beautiful?

Was/ Were: WH Question Sentences

Rule:  W.H Que + Was/Were + S + (Not) + Complement ?

ऐसे वाक्य जिनमे WH question words जैसे क्या, कब, क्यों, कौन, कैसे आदि लगे होते हैं तो ऐसे वाक्य का इंग्लिश अनुवाद बनाते समय Wh question words को वाक्य के सुरु में लगाते हैं और इसके बाद was, were तथा अन्य वर्ड्स। निचे दिए वाक्यों के उदारण को ध्यान से देखें-

Hindi SentenceEnglish Sentence
तुम गरीब कैसे थे?How were you poor?
मैं अमीर कैसे था?How was I rich?
मैं आमिर कैसे नहीं था?How was I not rich?
तुम उदास क्यों थे?Why were you sad?
सीता खुश क्यों नहीं थी?Why was Sita not happy?
राधिका भूखी क्यों थी?Why was Radhika hungry?
तुम्हारा नाम क्या था?What was  your name?
तुम्हारा घर कहा था?Where was your home?
तुम इमानदार क्यों नही थे?Why were you not honest?
राम चालक कैसे था?How Ram was clever?
तुम्हारा जन्मदिन कब था?When was your birthday?
राहुल क्यों डरपोक था?Why was Rahul coward?
वे लोग कैसे चोर नहीं थे?How were they not thieves?

Copyright © Englishlovers.in